Thursday, 3 March 2016

Sanatan's side: the old man's life changed when viewed &चलो सनातन की ओर : देखा जब उस वृद्ध को तो जिन्दगी बदल गई

Sanatan's side: the old man's life changed when viewed &चलो सनातन की ओर : देखा जब उस वृद्ध को तो जिन्दगी बदल गई                                   English Story
Hrisivr - He was the only son of Seth Watts at a young age due to company lost their way in the wrong sense, nothing was disturbed Seth, he was in the temple of God, and the Lord appeared to the priest told his problem!

Priest of the temple to send you a few days to try to resolve your issue will be completed as the master Dev and Shri Hari's wish!

Seth said to the son of the house you have to go a few days, if not you will be evicted from the property, away from home much of the house and count the money would hire him Seth!

Now he has come in one way restriction!he asked the old man, old man, you're sitting here, why do you think the story is very painful and ironic way, perhaps the major blunders in life?

He said the old Watts then turned the child's entire life! Said the old
Yes, today is your time to take the child remember laughing when you laugh at the same time will change one day, no!

Listen son, I ran good sport I have four sons and made them worth in life is very high and today he is at such a height that does not appear to them today I Hun!

Here I have to forget my biggest thought about nothing! For these last few days have not saved money for themselves because today I'm living a life of subjection Hun! So now here I am at the dependency of Muralidhar took over the Hun said go ahead and shall be dependent!

The boy shook those words!

The lad - for that I am sorry that I have sinned He Dev!

He not remain dependent on God to go ahead of you said something I did not understand it?

Aged - Watts He desired to learn if you are at all alarmed to hear is just a stopover on the eternal journey and the Manvdeh

Precariousness is not larger than a curse and not a blessing is greater than self-sufficiency!

Mupti curse of life is surely something to get something to go on!

Money is very important for the body to the soul Tpodn!

With regular practice Tpodn Jodiye will travel further in the great work!

When your time comes, if the final body is the last time the money will be a great help and the body 

will cease and there will then begin the journey ahead will Tpodn great job!

And of course remember one thing well, then the money will only work here Tpodn at work here and 

there also will come! And if you have become dependent will not give you any!

Hrisivr - Watts He then turned the child's entire life!

So do regular spiritual practice of collecting vats Tpodn!

Disciple - Yes Gurudev!

Hindi Story
चलो सनातन की ओर : देखा जब उस वृद्ध को तो जिन्दगी बदल गई 

ऋषिवर - हॆ वत्स एक सेठ के एक इकलौता पुत्र था पर छोटी सी उम्र मे ही गलत संगत के कारण राह भटक गया परेशान सेठ को कुछ नही सूझ रहा था तो वो ईश्वर के मन्दिर मे गया और ईश दर्शन के बाद पुजारी को अपनी समस्या बताई !

पुजारी जी ने कहा की आप कुछ दिन मन्दिर मे भेजना कोशिश पुरी करेंगे की आपकी समस्या का समाधान हो आगे जैसी सद्गुरु देव और श्री हरि की ईच्छा !

सेठ ने पुत्र से कहा की तुम्हे कुछ दिनो तक मन्दिर जाना है नही तो तुम्हे सम्पति से बेदखल कर दिया जायेगा , घर से मन्दिर की दूरी ज्यादा थी और सेठ उसे किराये के गिनती के पैसे देते थे !

अब वो एक तरह से बंदिश मे आ गया ! मंदिर के वहाँ एक वृद्ध बैठा रहता था और एक अजीब सा दर्द उसके चेहरे पर था और रोज वो बालक उस वृद्ध को देखता और एक दिन मन्दिर के वहाँ बैठे उस वृद्ध को देखा तो उसे मस्ती सूझी और वो वृद्ध के पास जाकर हँसने लगा और उसने वृद्ध से पुछा हॆ वृद्ध पुरुष तुम यहाँ ऐसे क्यों बैठे रहते हो लगता है बहुत 

दर्द भरी दास्तान है तुम्हारी और व्यंग्यात्मक तरीके से कहा शायद बड़ी भूलें की है जिंदगी मे ?

हॆ वत्स उस वृद्ध ने जो कहा उसके बाद उस बालक का पूरा जीवन बदल गया ! उस वृद्ध ने कहा

हाँ बेटा हँस लो आज तुम्हारा समय है पर याद रखना की जब समय बदलेगा तो एक दिन कोई ऐसे ही तुम पर हँसेगा !
सुनो बेटा मैं भी खुब दौड़ा मेरे चार चार बेटे है और उन्हे जिंदगी मे इस लायक बनाया की आज वो बहुत ऊँचाई पर है और इतनी ऊँचाई पर है वो की आज मैं उन्हे दिखाई नही देता हुं !

और मेरी सबसे बड़ी भुल ये रही की मैंने अपने बारे मे कुछ भी न सोचा ! अपने इन अंतिम दिनो के लिये कुछ धन अपने लिये बचाकर न रखा इसलिये आज मैं एक पराधीनता का जीवन जी रहा हुं ! पर मुझे तो अब इस मुरलीधर ने सम्भाल लिया की यहाँ तो पराधीन हुआ हुं कही आगे जाकर पराधीन न हो जाऊँ !

बालक को उन शब्दो ने झकझोर कर रख दिया !

बालक - मैंने जो अपराध किया है उसके लिये मुझे क्षमा करना हॆ देव !

पर हॆ देव आपने कहा की आगे जाकर पराधीन न रहूँ ये मेरी कुछ समझ मे न आया ?

वृद्ध - हॆ वत्स यदि तुम्हारी जानने की ईच्छा है तो बिल्कुल सावधान होकर सुनना अनन्त यात्रा का एक पड़ाव मात्र है ये मानवदेह और पराधीनता से बड़ा कोई अभिशाप नही है और आत्मनिर्भरता से बड़ा कोई वरदान नही है !

अभिशाप की जिन्दगी से मुप्ति पाने के लिये कुछ न कुछ जरूर कुछ करते रहना !

धन शरीर के लिये तो तपोधन आत्मा के लिये बहुत जरूरी है !

नियमित साधना से तपोधन जोडिये आगे की यात्रा मे बड़ा काम आयेगा !

क्योंकि जब तुम्हारा अंतिम समय आयेगा यदि देह का अंतिम समय है तो धन बड़ा सहायक होगा और देह समाप्त हो जायेगी तो फिर आगे की यात्रा शुरू हो जायेगी और वहाँ तपोधन बड़ा काम आयेगा !

और हाँ एक बात अच्छी तरह से याद रखना की धन तो केवल यहाँ काम आयेगा पर तपोधन यहाँ भी काम आयेगा और वहाँ भी काम आयेगा ! और यदि तुम पराधीन हो गये तो तुम्हारा साथ देने वाला कोई न होगा !

ऋषिवर - हॆ वत्स उसके बाद उस बालक का पुरा जीवन बदल गया !

इसलिये नियमित साधना से तपोधन इकठ्ठा करो वत्स !


शिष्य - जी गुरुदेव !

No comments:

Post a Comment