Wednesday, 10 February 2016

बॉडी के केमिकल रिएक्शन पर डिपेंड करता है किससे करेंगे प्यार और किससे शादी

यह सप्ताह वैलेंटाइन वीक के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। ऐसे में प्यार और संबंधों पर हुई रिसर्च के बारे में जानकर आप अपनी रिलेशनशिप को और भी बेहतर बना सकते हैं।
शादीशुदा लोगों पर की गई रिसर्च से पता चला है कि लोग मिलते जुलते डीएनए वाले लोगों से ही शादी करना पसंद करते हैं। जिंदगीभर के इस रिश्ते को बनाने के लिए प्यार जैसी मजबूत भावना भी पीछे छूट जाती है। अमेरिका में 825 दंपतियों पर रिसर्च की गई। पाया गया कि लोग अपनी तरह के जीन वालों के साथ ही शादी करना चाहते हैं। कोलोराडो यूनिवर्सिटी में व्यावहारिक विज्ञान विभाग के रिसर्चर बेंजामिन डोमिनिक का कहना है हमने इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों के लाखों न्यूक्लियोटाइड पॉलीमॉरफिस्म की जांच की। न्यूक्लियोटाइड पॉलीमॉरफिस्म की मदद से डीएनए तैयार होता है। पाया कि आम तौर पर लोग अपनी पृष्ठभूमि और चरित्र का ही पार्टनर पसंद करते हैं। इनमें नस्ल, धर्म, जाति, उम्र, आय और मिलती जुलती कद काठी के लोगों को पसंद करते हैं। डोमिनिक का कहना है, “मिसाल के तौर पर लोग पार्टनर चुनते वक्त उसकी लंबाई जरूर देखते हैं।

1.पांच सेकंड में प्यार
ब्रेन इमेजिंग स्टडी के मुताबिक जब भी कोई व्यक्ति अपनी पसंद के किसी दूसरे व्यक्ति को देखता है तो दिमाग में प्यार की प्रक्रिया महज पांच सेकंड में ही शुरू हो जाती है। व्यक्ति के दिमाग में 12 अलग-अलग जगहों पर प्यार का केमिकल रिएक्शन होता है। आप जैसे ही अपने लवर को देखते या उसके बारे में सोचते हैं इन जगह पर न्यूरोट्रांसमीटर के जरिए एक कॉकटेल उत्पन्न होने लगता है। इसमें ऑक्सीटॉक्सिन, डोपामाइन और एड्रेनलाइन जैसे नशीले तत्व भी शामिल होते हैं। प्यार में जो केमिकल ब्रेन से बॉडी में सर्कुलेट होते हैं वह कोकीन के एक सामान्य डोज के जैसे ही होते हैं।

2.छुअन एक इलाज
वैज्ञानिकों के मुताबिक किसी महिला या लड़की के छूने से होने वाला अहसास पुरुष के शरीर में कई अंदरुनी बदलाव कर देता है। प्रेमी के छूने के बाद व्यक्ति का मन का हल्का हो जाता है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस रिसर्च में कई जोड़ों को शामिल किया, खासकर उन जोड़ों को जो शादी से पहले या शादी के बाद भी अपने पार्टनर से बेइंतहा प्यार करते हैं। उन्हें अपने पार्टनर को उस वक्त छूने को कहा गया जब वो किसी मुश्किल या फिर तनाव में हों। ऐसा करने में कोई खास मुश्किल भी पेश नहीं आई। क्योंकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से शायद ही कोई मर्द अछूता हो। शोधकर्ताओं को जो नतीजे मिले उनके मुताबिक कोई भी महिला किसी पुरूष को प्यार से छू ले तो पुरुष का सारा दर्द व चिंता गायब हो जाती है।

3. प्यार और संबंधों में फर्क एक स्टडी के अनुसार ब्रेन बहुत ही एक्टिव होता है जो प्यार और फिजिकल रिलेशन की जरूरतों में फर्क आसानी से कर लेता है। रिसर्च के मुताबिक रिलेशनशिप की जरूरत सामान्य भावनाओं से काफी तेज होती है।

4.फाेटो और वफादारी
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में रिसर्च के बाद साइंटिस्ट ने दावा किया है कि कोई भी मर्द किसी औरत की तस्वीर देखकर ये अंदाजा लगा सकता है कि वो उससे शादी करेगी या दिल तोड़ेगी। रिसर्च के दौरान 55 से 59 फीसदी प्रयोगों में पुरुष ये अंदाजा लगाने में कामयाब रहे कि कौन सी महिला साथ निभाने वाली है।