Saturday, 19 March 2016

new research ova in women's bodies is made in the same period during which the thoughts are more about sex & जिस समयावधि में महिलाओं के शरीर में अंडाणु बनता है उस दौरान वह सेक्स को लेकर ज्यादा कल्पनाएं करती हैं

According to a new research ova in women's bodies is made in the same period during which the thoughts are more about sex. University of Lethbridge researchers found that women living alone maturing egg during your menstrual cycle than during normal times, thoughts about sex that much.
एक नए शोध के मुताबिक जिस समयावधि में महिलाओं के शरीर में अंडाणु बनता है उस दौरान वह सेक्स को लेकर ज्यादा कल्पनाएं करती हैं। लेथब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अकेले रहने वाली महिलाएं अपने मासिक धर्म चक्र के दौरान अंडाणु के परिपक्व होने के दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले सेक्स के बारे में ज्यादा कल्पनाएं करती हैं

Dawson semblance researcher quoted, "I wanted to study fantasies because it is not constrained by the presence and absence of partners. Both the increase in fantasies and how he plans to grow, reflecting interest in sex. "
शोधकर्ता समांता डावसन के हवाले से लिखा है, ‘मैं कल्पनाओं का अध्ययन करना चाहती थी क्योंकि यह साथी की उपस्थिति और अनुपस्थिति से निरूद्ध नहीं होती हैं कल्पनाओं में बढ़ोतरी और कैसे वह कल्पनाएं बढ़ती हैं दोनों बातें सेक्स में दिलचस्पी को दर्शाती हैं ।

For their research, the researchers studied 18 women from 27 to 30 years of age. During the study, the women were not taking medications to hormonal contraception, nor any of their love affair was with someone.
अपने शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 18 से 30 वर्ष के उम्र की 27 महिलाओं का अध्ययन किया अध्ययन के दौरान ये महिलाएं गर्भ निरोध के लिए कोई हार्मोनल दवाएं नहीं ले रही थीं और न ही उनके किसी व्यक्ति से प्रेम संबन्ध थे ।

All women about sex daily for a month, had to write about their fantasies. A month later, people of all women researchers came to the conclusion after studying the maturation of eggs during the menstrual cycle Mesick women are fantasies about sex the most.

सभी महिलाओं को एक माह तक रोज सेक्स के बारे में अपनी कल्पनाओं के बारे में लिखना था एक माह बाद सभी महिलाओं की डायरी का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मसिक धर्म चक्र के दौरान अंडाणु के परिपक्वता काल में महिलाएं सेक्स को लेकर सबसे ज्यादा कल्पनाएं करती हैं । 

Click Here More Information http://www.jobshealth.in/

No comments:

Post a Comment