Tuesday, 1 March 2016

Swami Vivekananda he Fnde 9, which can make every job easy &स्वामी विवेकानंद के वो 9 फंडे, जो कर सकते हैं हर मुश्किल आसान

So many times you have heard the name of Swami Vivekananda, but the number of people who know what is still low. Many youth are going through the same problems of the present time, which also faced a time Vivkanand owner himself. Yes, indicating unemployment, corrupt system of ethics in the assay and their family, community or nation is the religion of aloofness. Swami Vivekananda who have spoken about the life of every woman's guide. Know therefore that of Swami Vivekananda are 9 things every job easy.

Do-Swami Vivekananda himself believe that the agnostic today which not trust themselves, not just those who keep not God. The largest source of success is self-confidence. This is also true that confidence in myself than God's mind, intellect, mind and ego cause I rely on the better.

Swami Vivekananda Bno- powerful body with the power of mind and confidence needed to strengthen spiritually considered. For this, he even said that Gita Krishna, or to understand the power of knowledge to strengthen the body before. Before reading the Gita playing football was advised to become stronger and stronger so be young steely determination to understand the religion. Additionally, in order to combat wrongdoing.

Manen- vulnerable or not sin any such thinking is necessary to increase confidence for myself that I should not bother, weak, sinful, miserable, I am powerless. Does not have the strength to do anything, because Vedanta forget that keepeth not sin. So even think such things are forgotten. So the lion itself, not as a live sheep.

Humane Snym- largest religion. The first step to becoming a human-to keep control over the self-restraint. Or individuals who do not respond to any external thing. This endurance, service, purity, peace, obedience, hard work, sense of restraint and growing sense of these things escape, love and work much better. That formula mines man himself to help others again man. Rather than thinking of staying disciplined rule put himself first. Girls also like Sita, Savitri live holy lives.
Do not expect Coden- not disappointed. Always be happy. Beams to be closer to God than worship God leads.

Niderta- Swami Vivekananda once said every human deaths. So, I was born to be a big job. Without any fear of thinking, even if without any timidity whether thunderclap continue his work with courage. Hon- not trust luck sitting on your feet, but the work on the back of efforts to create own luck. Stand up, be brave and be strong.

The watchwords of the way through the Pick responsibility themselves. All power to itself, so your biggest help himself. Indeed, today it is the result of work done in the previous birth. Assign the work today for a better tomorrow. Creating the future are in your hands.

Love is life and death to become a servant, not selfish interest. So those who want to serve all the interests, happiness, sorrow, wants to name and fame Throw Make a packet of sea. Sacrificing and sacrificing self-interest for such service is to be made. Examines religion means to be selfless.

Identify and restless Atmskti Jagaan- failures or little success being satisfied to sit rather than move forward. Swamiji's watchwords Arise, awake and stop not till the goal is, the lesson is, is it possible to awaken the Atmskti. Atmskti outer and inner consciousness, to awaken karma, worship, moderation, and wisdom to make any or all means to subdue. This is a way of life as a target Mocsharyn Atmano Jagddhitay F "with a sense of meaning of life with yourself and others indicate the path of liberation.

आपने स्वामी विवेकानंद का नाम तो कई बार सुना होगा, लेकिन उनकी बातों को जानने वाले लोगों की संख्या आज भी कम है। वर्तमान समय के कई युवा उन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं, जिनका किसी वक्त खुद स्वामी विवकानंद ने भी सामना किया। जी हां, इशारा बेरोजगारी, भ्रष्ट व्यवस्था में नैतिकता की परख व इनके चलते परिवार, समाज या राष्ट्र धर्म से दुराव की तरफ  है। स्वामी विवेकानंद ने जीवन से जुड़ी जो बातें कही हैं वे हर स्त्री-पुरुष के लिए मार्गदर्शन है। इसलिए जानिए स्वामी विवेकानंद की वो 9 बातें जो हर मुश्किल आसान कर सकती हैं।


खुद पर विश्वास करो- स्वामी विवेकानंद के मुताबिक आज के दौर में नास्तिक वह है, जिसे खुद पर भरोसा नहीं, न कि केवल वो जो भगवान को न मानें। यानी आत्मविश्वास सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है। आत्मविश्वास का भी सही मतलब यह है कि खुद में मौजूद भगवान के अलावा मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार से पैदा मैं पर भी भरोसा रखें तो बेहतर है। 
 
ताकतवर बनो- स्वामी विवेकानंद ने शरीर की ताकत को मन के साथ आध्यात्मिक तौर पर मजबूत बनाने व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जरूरी माना। इसके लिए उन्होंने यहां तक कहा कि कृष्ण या गीता की ज्ञान की शक्ति को समझने के लिए पहले शरीर को मजबूत बनाएं। इसके लिए गीता पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलकर ताकतवर बनने की नसीहत दी ताकि युवा फौलादी बनें और मजबूत संकल्प के साथ धर्म समझ सकें। साथ ही, अधर्म से मुकाबला कर सकें।

खुद को कमजोर या पापी न मानें- आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जरूरी है कि कभी भी ऐसी सोच खुद के लिए न बनाएं कि मैं परेशान, कमजोर, पापी, दु:खी, शक्तिहीन हूं। कुछ भी करने की ताकत नहीं रखता, क्योंकि वेदान्त भूल को मानता है, पाप को नहीं। इसलिए ऐसी बातें सोचना भी भूल ही है। इसलिए खुद को शेर मानकर जिएं न कि भेड़। 

संयम- इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। इंसान बनने के लिए सबसे पहला कदम है- खुद पर काबू रखना यानी संयम। ऐसा करने वाले पर किसी भी बाहरी चीज या व्यक्तियों का असर नहीं होता। इससे ही धीरज, सेवा, शुद्धता, शांति, आज्ञा मानने, इंद्रिय संयम व मेहनत के भाव पनपते हैं।इन बातों से तनाव कम, प्रेम ज्यादा और काम बेहतर होगा। सूत्र यही है कि पहले खुद मनुष्य बनों फिर दूसरों को मनुष्य बनाने में मदद करो। शासन करने के बजाए पहले खुद अनुशासित रहने की सोच रखें। लड़कियां भी सीता-सावित्री की तरह पवित्र जीवन जिएं। 

उम्मीद न छोड़ें- निराश न हों। हमेशा खुश रहें। मुस्कराते रहना देव उपासना की तुलना में भगवान के ज्यादा करीब ले जाता है।
 
निडरता- स्वामी विवेकानंद के मुताबिक हर इंसान की एक बार ही मृत्यु होती है। इसलिए मेरा कोई बड़ा काम करने के लिए जन्म हुआ है। यह सोचकर बिना किसी से डरे, बिना किसी कायरता के चाहे वज्रपात भी हो तो अपने काम में साहस के साथ लगे रहें। अपने पैरों पर खड़े हों- किस्मत के भरोसे न बैठे, बल्कि पुरुषार्थ यानी मेहनत के दम पर खुद की किस्मत बनाएं। खड़े हो जाओ, साहसी बनो और शक्तिमान बनो।

इस सूत्र वाक्य के जरिए यही रास्ता बताया कि खुद जिम्मेदारी उठाओ। सारी शक्ति खुद के पास है, इसलिए खुद ही अपने सबसे बड़े मददगार हो। दरअसल, जो आज है वह पिछले जन्म में किए कामों को नतीजा है। इसलिए बेहतर कल के लिए आज के काम नियत करें। इस तरह अपना भविष्य बनाना आपके हाथ में हैं। 


स्वार्थी नहीं सेवक बनें- प्रेम जिंदगी व स्वार्थ मृत्यु है। इसलिए जिनको सेवा करने की चाहत हैं वे सारे स्वार्थ, खुशी, गम, नाम व यश की चाहतों की पोटली बनाकर समुद्र में फेंक दें। इस तरह सेवा के लिए त्याग व त्याग के लिए स्वार्थ छोड़ना जरूरी है। मतलब निस्वार्थ होने से ही धर्म की परख होती है। 
 
आत्मशक्ति को पहचाने और जगाएं- नाकामियों से बेचैन होने या थोड़ी सी कामयाबी से संतुष्ट होकर बैठने के बजाए लगातार आगे बढें। स्वामीजी का सूत्र वाक्य उठो, जागो और लक्ष्य पाने तक नहीं रुको, यही सबक देता है, जो आत्मशक्ति को जगाने से मुमकिन है। आत्मशक्ति को जगाने के लिए बाहरी और भीतरी चेतना को कर्म, उपासना, संयम व ज्ञान में कोई भी एक या सभी को जरिया बना वश में करें। इसे ही जिंदगी का अहम लक्ष्य मानकर आत्मानो मोक्षार्यं जगद्धिताय च" की भावना के साथ खुद के साथ दूसरों को भी जीवन की सार्थकता और मुक्ति की राह बताएं। 

No comments:

Post a Comment