Friday, 18 March 2016

माँ बालक तुम्हारा है प्यार का रिश्ता हमारा टूटने ना पायेगा

दे दे थोडा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा

ये बालक भी तर जायेगा

दे दिया तूने सहारा उसको माँ जो द्धारे आया है

भर दिया उसका दामन खुशी से जो अर्जी लाया है

मुझको देने से खजाना कम नही हो जायेगा

ये बालक भी तर जायेगा

है तुम्हारा हमसे जो रिश्ता माँ उसे तुम याद करो

पर देख पाओ माँ बालक तुम्हारा है मेरे सर पे हाथ धरो

प्यार का रिश्ता हमारा टूटने ना पायेगा

ये बालक भी तर जायेगा

नैया मेरी ये माँ तेरे हवाले है इसे तुम पार करो

पर देख पाओ माँ बालक तुम्हारा है

ये तेरा दरबार जयकारो से गुँजा जायेगा


ये बालक भी तर जायेगा

No comments:

Post a Comment