Monday, 14 March 2016

I was not happy in your happiness, जो तुम्हारे सुख में सुखी नहीं हुआ,

I was not happy in your happiness,
 जो तुम्हारे सुख में सुखी नहीं हुआ,

How sad is it in your misery? but
वह तुम्हारे दुख में दुखी कैसे हो सकता है? लेकिन

Empathy is fun to tell. And taking condolences
सहानुभूति बताने का मजा है। और सहानुभुति लेने का                

Is also fun. What fun posing get sympathy
भी मजा है। सहानुभूति बताने वाले को क्या मजा मिलता

is? It is fun that today I'm in that condition
है? उसको मजा मिलता है कि आज मैं उस हालत में हूं जहां

Let sympathy. You're in that condition, where empathy is said.
सहानुभूति बताता हूं। तुम उस हालत में हो, जहां सहानुभूति बतायी जाती है।

आज तुम गिरे हो चारों खाने

चित्त, जमीन पर पड़े हो। आज मुझे मौका है कि

तुम्हारे घाव सहलाऊं, मलहमपट्टी करूं। आज

मुझे मौका है कि तुम्हें बताऊं कि मेरी हालत तुमसे बेहतर है। 

जब कोई तुम्हारे आंसू पोंछता है, तो जरा उसकी आंखों

में गौर से देखना। वह खुश हो रहा है। वह यह खुश हो रहा

है कि चलो, एक तो मौका मिला। नहीं तो

अपनी ही आंखों के आंसू दूसरे पोंछते रहे

जिंदगी भर। आज हम किसी और के आंसू

पोंछ रहे हैं! और कम से कम इतना अच्छा है कि

हमारी आंख में आंसू नहीं हैं।

किसी और की आंखों में आंसू हैं। हम पोंछ रहे हैं! 

लोग जब दुख में सहानुभूति दिखाते हैं, तो मजा ले रहे हैं। 

वह मजा ले रहे है। वह स्वस्थचित्त का लक्षण 

नहीं है। और तुम भी दुखी

होकर जो सहानुभूति पाने का उपाय कर रहे हो, वह

भी रुग्ण दशा है।

यह पृथ्वी रोगियों से भरी है; मानसिक

रोगियों से भरी है। यहां स्वस्थ आदमी


खोजना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment