सौंफ मसाले के रूप में ना सिर्फ आपके खाने को टेस्टी बनाती है, बल्कि इसमें सेहत के कई राज भी छिपे हैं। सौंफ में कई औषधिय गुण पाए जाते हैं। इसमें कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, सोडियम
और पोटेशियम होता है।
Govt. Jobs vacancies admit card rscit rkcl answer key result life style health syllabus religious old papers General knowledge news
Tuesday, 30 December 2014
आंखों की रोशनी तेज करती है सौंफ, जानिए और फायदे
Sunday, 28 December 2014
सर दर्द ,रुसी और बदहजमी दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय
सर दर्द से राहत के लिए
१.
तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक
लाभ होता है.
२
.नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप
करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा.
३.
सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा.
४.
सफ़ेद सूती का कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है.
५.
लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है.
६.
लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर २ , ३ बार लगाने
से भी दर्द में राहत देगा.
७.
चावल धुले पानी में जायेफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा.
८.
हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा.
९
.सफ़ेद
सूती
कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी.
बालों की रूसी दूर करने के लिए
१.
नारियल के तेल में निम्बू का रस पकाकर रोजाना सर की मालिश करें.
२.
पानी में भीगी मूंग को पीसकर नहाते समय शेम्पू की जगह प्रयोग करें.
३.
मूंग पावडर में दही मिक्स करके सर पर एक घंटा लगाकर धो दें.
४
रीठा पानी में मसलकर उससे सर धोएं.
५.
मछली, मीट अर्थात nonveg त्यागकर
केवल पूर्ण शाकाहारी भोजन का प्रयोग भी आपकी सर की रूसी दूर करने में सहायक होगा.
गैस व् बदहजमी दूर करने के लिए
१.
भोजन हमेशा समय पर करें.
२.
प्रतिदिन सुबह देसी शहद में निम्बू रस मिलाकर चाट लें.
३.
हींग, लहसुन, चद गुप्पा
ये तीनो बूटियाँ पीसकर गोली बनाकर छाँव में सुखा लें, व् प्रतिदिन
एक गोली खाएं.
४.
भोजन के समय सादे पानी के बजाये अजवायन का उबला पानी प्रयोग करें.
५.
लहसुन, जीरा १०
ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाएं.
६. सौंठ पावडर शहद ये गर्म पानी से
खाएं.
७.
लौंग का उबला पानी रोजाना पियें.
८.
जीरा, सौंफ, अजवायन इनको
सुखाकर पावडर बना लें,शहद के साथ भोजन से
पहले प्रयोग करें.
Saturday, 27 December 2014
Navy, Army and Air Force have been recruited, the application today & नौसेना,थल सेना और वायु सेना में हो रही हैं भर्तियां, आज ही करें आवेदन
Navy, Army and Air Force have been recruited, the application in New Delhi today. Union Public Service Commission, National Defence Academy (NDA) & Naval Academy (NA) 375 vacancies for the first test release. The NDA includes 320 post office 208 Army, 42 Navy and 70 post office of the Air Force. The Naval Academy 55 terms. Age limit Candidates born July 2, 1996 and on July 1, 1999 to be between.
नौसेना,थल सेना
और वायु सेना
में हो रही
हैं भर्तियां, आज
ही करें आवेदन नई दिल्ली। संघ लोक
सेवा आयोग ने
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए)
और नौसेना अकादमी
(एनए) परीक्षा प्रथम
के लिए कुल
375 रिक्तियों पर विज्ञप्ति
जारी की है।
इसमें 320 पद एनडीए
के हैं जिसमें
208 पद थल सेना
के, 42 पद नौसेना
के और 70 पद
वायु सेना के
हैं। वहीं नौसेना
अकादमी के 55 पद हैं।
आयु सीमा उम्मीदवार
का जन्म 2 जुलाई
1996 और 1 जुलाई 1999 के बीच
हुआ हो।
Board of Education recognized academic qualification 12th standard or equivalent to be close. Air Force and Navy to rank 12th with Physics and Mathematics or equivalent is mandatory to have. The selection process for the selection of 19 April 2015. The Union Public Service Commission will hold a written examination. Candidate application fee of Rs 100, State Bank of India, State Bank or to be deposited in a bank's branch of the
शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त
शिक्षा बोर्ड से 12वीं
कक्षा या समकक्ष
पास की हो।
वायु सेना और
नौसेना पद के
लिए भौतिकी और
गणित विषय के
साथ 12वीं या
समकक्ष पास होना
अनिवार्य है। चयन
प्रक्रिया चयन के
लिए संघ लोक
सेवा आयोग 19 अप्रेल
2015 को लिखित परीक्षा आयोजित
करेगी। आवेदन शुल्क अभ्यर्थी
को 100 रूपए भारतीय
स्टेट बैंक या
स्टेट बैंक परिवार
के किसी बैंक
की शाखा में
जमा करना होगा।
से करें आवेदन
इन पदों के
लिए आवेदन केवल
ऑनलाइन ही किया
जा सकता है।
आवेदन करने की
अंतिम तारीख 23 जनवरी
2015 है। अधिक जानकारी
के लिए www .upsconline.nic.in पर
लॉग ऑन करें।
NORTH KORIA
पोर्न फिल्में देखने
पर सजा-ए-मौत,
पढ़ें नॉर्थ कोरिया से जुड़े 9 शॉकिंग
फैक्ट्स
दुनिया में कई
ऐसे देश हैं, जहां पर अजीबोगरीब कानून बनाए गए हैं। लोगों को उनका पालन करना
पड़ता है, वरना वे सजा के भागीदार हैं। ऐसा ही एक देश नॉर्थ कोरिया है। हाल ही में सोनी साइबर हैकिंग को लेकर चर्चा में आए इस देश
में कई ऐसेविचित्र कानून हैं, जो आम इंसानों की स्वतंत्रता को बाधित करते
हैं।
पोर्न
फिल्म देखने पर रोक
नॉर्थ कोरिया
में आप पोर्न फिल्में नहीं देख सकते हैं। अगर पोर्न फिल्म देखते
हुए कोई व्यक्ति मिल जाता है तो उसे सजा-ए-मौत दी जाती है। आपको जानकर भले ही आश्चर्य होगा, लेकिन ये सच है। इस तरह के कई अन्य शॉकिंग फैक्ट्स भी हैं, जो बेहद अटपटे हैं।
सिर्फ
मिलिट्री वालों के पास कार
उत्तर कोरिया
में सरकार की तानाशाही इस कदर है कि यहां सिर्फ मिलिट्री वाले और सरकारी
अधिकारियों को ही अपने पास कार रखने की इजाजत है। इसके अलावा यहां का कोई भी निवासी
निजी उपयोग के लिए कार घर पर नहीं रख सकता। इस कानून का पालन यहां सख्ती के साथ
किया जाता है। यदि कोई इस कानून को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसे सख्त सजा दी
जाती है।
जींस पहनने
पर प्रतिबंध
यहां पर कोई भी
जींस नहीं पहना सकता है। सरकार ने जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा रखा है। यदि कोई
गलती से जींस पहन ले तो उसे सख्त सजा दी जाती है। हालांकि सजा के डर से यहां के
निवासी जींस पहनने की हिम्मत नहीं दिखा पाते हैं।
खानदान का
सफाया
उत्तरी कोरिया
के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन हैं। किम ने अपने अंकल को इसलिए मौत के घाट उतार
दिया था, क्योंकि उनके चाचा ने गद्दारी की थी। किम ने
उन्हें नग्न अवस्था में 120 भूखे कुत्तों के पिंजरे में फिंकवा दिया था।
नहीं खींच
सकते भिखारियों की फोटो
आपको यह जानकार
आश्चर्य होगा कि उत्तर कोरिया में भिखारियों की फोटो खींचने पर प्रतिबंध है। ऐसा
इसलिए क्योंकि यहां की सरकार का मानना है कि भिखारियों की फोटो खींचने से उनके देश
की छवि खराब होती है।
हेयर
स्टाइल पर सरकार की मर्जी
यहां रहने वाली
महिलाएं खुद की मर्जी से हेयर स्टाइल नहीं बना सकती है। यहां की सरकार ने महिलाओं
के लिए 28 हेयर स्टाइल को मान्यता दी है। महिलाओं को
इन्हीं स्टाइल में अपने बाल कटवाने होते हैं। वे अपनी मर्जी से कोई भी हेयर स्टाइल
नहीं बनवा सकती हैं।
लुभाने के
लिए बनाई सिटी
यहां की सरकार
द्वारा कि जोन्ग डॉन्ग नामक एक मॉडल सिटी बनाई गई थी, ताकि दक्षिण कोरियाई लोगों को उत्तर कोरिया आने के लिए आकर्षित किया जा सके।
लेकिन कोई भी व्यक्ति इससे प्रभावित नहीं हो सका। हालात ये है कि इस मॉडल सिटी कोई
भी नहीं रहता है।
23,000 लोग ने दल बदला
यहां की सरकार
की तानाशाही और कानूनी सख्ती के कारण पिछले 60 सालों में उत्तर
कोरिया से 23,000 लोग दक्षिण कोरिया चले गए। इन लोगों पर
देशद्रोह का आरोप भी लगाया गया। वहीं, मात्र दो लोग ही
दक्षिण कोरिया के उत्तर कोरिया आए।
लीगल है
मारिजुआना ( गांजा)
यहां पर
मारिजुआना (गांजा) का उपयोग करने के लिए कानूनी तौर पर अनुमति दी गई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
KEAM cee.kerala.gov.in Entrance Hall Ticket/Admit Card 2017 The Commissioner of Entrance Examination of Kerala is going to liberate KEA...
-
RSMSSB Rajasthan RPSC Patwari Result Download 2016: RPSC Rajasthan Patwari Exam has finished and now all the participants are looking f...
-
JAC Jharkhand TET Hall Ticket to the examination center. If anybody faces trouble while downloading exam hall ticket then they are suggest...
-
Madhya Pradesh Public Service Commission has Released an advertisement about MPPSC Assistant Professor Recruitment 2016 for 2371 Jobs on i...
-
CESCOM Cut Off 2017 Candidates getting selected for the written test will have to take preparation according to the exam pattern . As per ...
-
18 FAD Tradesman Mate Admit Card 2017 all those aspirants’ needs for waiting for until Lower Division Clerk, Tradesman Mate, and Material ...
-
RPSC RAS Admit Card 2016 Download RAS/ RTS Main Exam Hall Ticket Rajasthan Public Service Commission had previously released a notificati...
-
Mysore Deputy Commissioner Office is ready to conduct the written exam at the scheduled time and date. Lots of contenders have applied fo...
-
CBSE JEE Mains Result 2016 Central Board of Secondary Education Joint Entrance Exam Outcome 2016 JEE Mains Examinations to provide Admissi...
-
Telangana State Public Service Commission (TSPSC) conducts Departmental Examinations for employees working in various Departments under S...